निर्दलीय जसवीर कौर ने प्रियंका वर्मा को दी शिकस्त देर शाम 36 परिणाम घोषित

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार

जिला पंचायत सदस्य के 36 परिणाम देर शाम घोषित किए जा चुके थे अन्य पर मतगणना का कार्य चल रही थी। सूरतगंज प्रथम से निर्दलीय उमेश सिंह चौहान ने भाजपा समर्थित दुष्यंत चौरसिया को हराया। सूरतगंज द्वितीय से भाजपा समर्थित रामा देवी ने निर्दलीय श्यामा देवी को मात दी। सूरतगंज तृतीय से निर्दलीय जसवीर कौर ने निर्दलीय प्रियंका वर्मा को हराया। सूरतगंज चतुर्थ से भाजपा समर्थित अंजली सिंह ने बसपा की अफसाना को मात दी।

जिला पंचायत सदस्य जसवीर कौर के पुत्र बलराज सिंह बल्लू के साथ खुशी का जश्न मनाते समर्थकइस मौके पर समर्थक रामानंन्द वर्मा प्रधान ,सूरज वर्मा शिवा पटेल अभिषेक वर्मा अंशू अरविन्द वर्मा अरुण कुमार वर्मा  युवराज सिंह ,गुरलाल सिंह जसविंदर सिंह,अमन वर्मा राजन वर्मा अनुपम वर्मा शैलेश कुमार वर्मा, सोनू वर्मा हीरा सिंह जगजीत सिंह, बलवंत सिंह, शमशेर सिंह,जसकरन सिंह जोरावर सिंह जितेंद्र पाजी,हरेंद्र सिंह,संकेत सिंह ,विष्णु सोनी,सुभाष वर्मा,गुरदास सिंह, सरोज,माधव,मंटू अनुराग,आजाद सिंह, इंकलाब सिंह, गुरमीत सिंह,सतनाम सिंह,जगरूप सिंह,सुरेन्द्र सिंह,धर्मप्रकाश पांडेय, लालजी रावत, हरिनाम रावत, राकेश कुमार रावत सहित सैकड़ों उपस्थित लोगों ने बधाई दी।इस मौके पर समर्थक रामानंन्द वर्मा प्रधान ,सूरज वर्मा शिवा पटेल अभिषेक वर्मा अंशू अरविन्द वर्मा अरुण कुमार वर्मा युवराज सिंह ,गुरलाल सिंह जसविंदर सिंह,अमन वर्मा राजन वर्मा अनुपम वर्मा शैलेश कुमार वर्मा, सोनू वर्मा हीरा सिंह जगजीत सिंह, बलवंत सिंह, शमशेर सिंह,जसकरन सिंह जोरावर सिंह जितेंद्र पाजी,हरेंद्र सिंह,संकेत सिंह ,विष्णु सोनी,सुभाष वर्मा,गुरदास सिंह, सरोज,माधव,मंटू अनुराग,आजाद सिंह, इंकलाब सिंह, गुरमीत सिंह,सतनाम सिंह,जगरूप सिंह,सुरेन्द्र सिंह,धर्मप्रकाश पांडेय, लालजी रावत, हरिनाम रावत, राकेश कुमार रावत सहित सैकड़ों उपस्थित लोगों ने बधाई दी।

फतेहपुर

फतेहपुर प्रथम से सपा की साजिदा मैकून ने निर्दलीय उम्मीदवार सीमा देवी को हराया। फतेहपुर द्वितीय से निर्दलीय उम्मीदवार अनिल कुमार ने सपा के संजय को मात दी। फतेहपुर तृतीय से सपा उम्मीदवार आरती देवी ने बसपा की सलमा को हराया। फतेहपुर चतुर्थ से निर्दलीय पूजा सिंह ने बसपा के दिनेश गौतम को पटखनी दी। फतेहपुर पंचम से भाजपा की गीता देवी ने बसपा प्रत्याशी नूरमोहम्मद को मात दी।

बंकी

बंकी प्रथम से डॉ. अवधेश सिंह ने शिवेन्द्र को हराया, बंकी द्वितीय से सपा समर्थित राजवंती यादव ने रूचि यादव को मात दी। बंकी तृतीय से चंपावती ने फरजान को हराया।
बंकी चतुर्थ से अनुज सिंह भाकियू समर्थित विजय लक्ष्मी पर भारी रहे।

सिरौलीगौसपुर

सिरौलीगौसपुर प्रथम से बसपा के मो. कलाम ने सपा नेता और पूर्व प्रमुख रहे संतोष वर्मा को हराया। सिरौलीगौसपुर द्वितीय से सपा के मो. अहमद शंहशाह ने बसपा के बालचंद को मात दी। सिरौलीगौसपुर तृतीय से निर्दलीय विजय यादव ने सपा के विनोद यादव को धराशाई किया।

हरख

हरख प्रथम से हारुन ने सुमन देवी को हराया, हरख द्वितीय से प्रीति यादव ने अलका मिश्रा को मात दी। हरख तृतीय से रामसजीवन ने राजेन्द्र को मात देकर जीत दर्ज की।

त्रिवेदीगंज

त्रिवेदीगंज प्रथम से निर्दल मिथलेश कुमारी ने सपा की रामावती, त्रिवेदीगंज द्वितीय से शिवकला ने रीना को तो त्रिवेदीगंज त़ृतीय से नेहा आनंद ने पिंकी को हराया।

सिद्वौर

सिद्वौर प्रथम से भाकियू समर्थित रामबरन ने सपा की रीता वर्मा, द्वितीय से भाकियू समर्थित हौसिला प्रसाद ने सपा के अंकित को तृतीय से सोनी यादव ने सपा के उबैद, चतुर्थ से पूर्व सांसद सपा उम्मीदवार रामसागर रावत ने निर्दल फूलचंद और पंचम से निर्दलीय जंगबहादुर पटेल ने अजय सोनी को हराया।

देवा

देवा प्रथम से निर्दलीय गुलाब सिंह रावत ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख की पत्नी संगीता को मात दी।
वहीं रामनगर प्रथम से भाजपा समर्थित राम सिंह यादव ने रामनरेश को हराकर जीत हासिल की।

हैदरगढ़

हैदरगढ़ प्रथम से निर्दल कलावती और भाजपा की सविता, द्वितीय से भाजपा की नीतू सिंह और सपा की कमला देवी, तृतीय से अर्चना देवी और गीता तथा चतुर्थ से अनीता देवी और आरती के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा था।

निंदूरा

निंदूरा प्रथम से सपा के अशफाक ने निर्दलीय संजय को, द्वितीय से निर्दलीय पूनम कन्नौजिया ने निर्दलीय संजू रावत को, तृतीय से सपा के मोहम्मद हारुन ने भाजपा के विशाल सिंह को, निंदूरा चतुर्थ से भाजपा की राजरानी रावत ने सपा समर्थित पूर्व विधायक हरदेव रावत की पत्नी कुसुमलता रावत को हराया।

error: Content is protected !!