निर्दल प्रत्याशी ज्ञानमती दुसाध ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क,मांगा समर्थन

रिपोर्ट— घनश्याम त्रिपाठी
संत कबीर नगर, संदेश महल समाचार

आशीर्वाद मिला तो हैसर बाजार धनघटा में बहेगी विकास की गंगा

संत कबीर नगर। जिले के नगर पंचायत हैसर धनघटा से निर्दल प्रत्याशी ज्ञानमती दुषाध ने मंगलवार को डोर टू डोर जनसंपर्क कर गांव की जनता से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान श्रीमती दुसाध ने नगर पंचायत हैसर धनघटा क्षेत्र के कटार शुक्ल, टेम्हा , भन्डा ,मलौली हैसर बाजार में डोर टू डोर जनसंपर्क करने के पश्चात कहा कि नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा के निकाय चुनाव में यदि आप लोगों का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। गांव में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं ,विद्यालय, लघु उद्योग स्थापित कराए जाएंगे ।जिससे रोजगार के चक्कर में लोगों को दूरदराज के शहरों तक पलायन न करना पड़े। लोगों को गांव में ही रोजगार मिले यही हमारी प्राथमिकता होगी। श्रीमती दुसाध ने कहा कि अधूरे संपर्क मार्ग को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम किया जाएगा। जिससे लोगों कस्बों व शहरों तक आवागमन करने में कोई दिक्कते उत्पन्न न हो सके। इस अवसर पर रमेश चंद तिवारी, मोती लाल दुसाध रामअचल ,सुरेश, सीता राम ,राम नौकर, सुदामा देवी, नीलम, राजमती ,राधिका देवी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!