रिपोर्ट –घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
संत कबीर नगर। जिले के नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा क्षेत्र में हो रहे नगर निकाय चुनाव में दमकल चुनाव निशान मिलने के बाद निर्दल प्रत्याशी ज्ञानमती दुसाध ने क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद अपने कार्यालय का उद्घाटन किया । इस क्रम में निर्दल प्रत्याशी ज्ञानमती दुसाध ने क्षेत्र का भ्रमण किया और चुनाव चिन्ह फायर ब्रिगेड उर्फ दमकल सिंबल पाने के बाद उन्होंने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया कार्यालय के उद्घाटन में भारी समर्थक शामिल हुए। उद्घाटन में निर्दल प्रत्याशी ज्ञानमती दुसाध ने कहा मैं जनता की भरपूर सेवा करूंगी और उनके कष्टों को दूर करने का पूरा प्रयास करूंगी ।ज्ञानमती दुसाध पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है। उनके कार्यकाल को देखते हुए लोगो ने कहा इस बार भी ज्ञानमती दुसाध की ही जीत होगी संतोष दुबे अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर ज्ञानमती दुसाध पत्नी मोती लाल दुसाध को पूरा समर्थन देने का वादा किया है इसमें पहुंचे अन्य समर्थक व प्रतिनिधि रमेश तिवारी, टी एन, मिश्रा, अशोक शुक्ला, विजय यादव, श्यामू तिवारी, अभय, प्रमोद कुमार, रामा यादव, जितेंद्र यादव, संदीप चौहान ,धर्मेंद्र यादव, अमर सिंह, प्रभुनाथ ,आदि लोग भरपूर समर्थन दें रहे है।