रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
अपर जिलाधिकारी ने सर्वसाधारण की जानकारी हेतु सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01 नवम्बर, 2021 को किया जा चुका है, तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी, 2022 को होना है। आयोग द्वारा दिनांक 21 नवम्बर, 2021 (रविवार) एवं 27 नवम्बर,2021 (शनिवार) को विशेष अभियान तिथियां निर्धारित हैं। जिसमें बूथों पर तैनात बी0एल0ओ0 एवं पदाभिहित स्थलों (मतदान केन्द्रों) पर तैनात पदाभिहित अधिकारी अद्यावधिक मतदाता सूची एवं फार्म-6, 7, 8 एवं 8 ए के साथ प्रातः 10ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक उपस्थित रहकर अर्ह नागरिको से दावे/आपत्तियां प्राप्त करेगें। अतः सभी अर्ह मतदाता जिन्होने अपनी आयु 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है अथवा पूर्ण कर लेगें एवं ऐसे मतदाता जिनके नाम किसी कारणवश अभी तक मतदाता सूची में पंजीकृृत नही हो सके है, या उनकी प्रविष्टि में नाम/पिता/आयु में किसी प्रकार की त्रुटि है तो आयोग द्वारा निर्धारित फार्माे में अपना आवेदन उक्त विशेष अभियान तिथियों को सम्बन्धित बूथलेबिल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि अर्हता दिनांक 01-01-2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के उक्त विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रणविजय यादव अपर आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ को रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है,जिनका मोबाइल नम्बर 9454416480 है।