निवेशको के पैसे लौटाने की मांग लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

 

रिपोर्ट
अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने पर्ल ग्रुप और सहारा समूह की कम्पनियों में फंसे हुए सीतापुर के निवेशको के पैसे लौटाने की मांग सरकार के समक्ष रखी संपूर्ण उत्तरप्रदेश में कांग्रेस द्वारा निवेशकों के फंसे पैसे लौटवाने के लिए किया जाएगा धरना
सीतापुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए पर्ल एग्रो व सहारा समूह की सहारा इंडिया रियल एस्टेट कारपोरेशन सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन लिमिटेड में जनता के फंसे हुए करोडो रुपये के मुद्दे पर बात करते हुए सरकार द्वारा सीतापुर के निवेशकों के पैसे वापस लौटवाने की मांग सरकार के समक्ष रखी।उत्कर्ष अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि-

1 : पर्ल कंपनी ने लोगों से 18 सालों में अपने द्वारा चलाए गए गोरखधंधे से पूरे देश में लगभग 60 हजार करोड़ की राशि अवैध सामूहिक निवेश योजना के जरिए जुटाई।

2: बाजार नियामक सिक्यूरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया के अनुसार 31 मार्च 2021 तक पर्ल कंपनी द्वारा पीएसीएल कंपनी के 12.7 लाख से अधिक निवेशकों के लूटे गए लगभग 10000 करोड़ में से अब तक केवल 438 करोड़ ही वापस मिल पाए हैं इन आवेदकों के दावे ज्यादातर ₹10000 तक के ही हैं अभी भी इन कंपनी में लोगों का लगभग 9500 करोड़ पैसा फंसा पड़ा है।

3: निवेशकों के पैसे लौटाने में असमर्थ रहने पर दिसंबर 2015 में और उसके नौ प्रवर्तकों तथा निदेशकों की सभी संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे।

error: Content is protected !!