नीमकरोरी पावर हाउस पर निविदा संविदा कर्मचारी संघ की बैठक हुई संपन्न

 

जेपी रावत
फर्रुखाबाद संदेश महल समाचार
जनपद फर्रुखाबाद में नीमकरोरी पावर हाउस पर पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ जिला कार्यकारिणी उपकेंद्र पर संगठन की ओर से मीटिंग की गई! जिसमें समस्त पदाधिकारी एवं संविदा कर्मियों की उपस्थिति रही जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रामकिशन व महामंत्री विष्णु सिंह उपाध्यक्ष विनोद कुमार तथा मोहित कुमार शिवदत्त और सचिन बर्मा संगठन विस्तार की रूपरेखा रण नीत बनाई गई और संगठन की मजबूती व शोषण और समस्याओं को लेकर चर्चा की गई! जिसमें दिनेश कुमार अजीत कुमार जयब्रेस कुमार विपिन कुमार राजीव कुमार सुरेंद्र कुमार अभिषेक कुमार नवीन कुमार कुलवीर यादव आदि संविदा कर्मी उपस्थित रहे अता जिसमे आने वाली 7 सितंबर 2021 को इफो गार्डन आलमबाग लखनऊ में होने वाले विशाल धरना का आवाहन भी किया गया ।

error: Content is protected !!