नीम के पेड़ से निकल रहा मीठा पानी लोग बता रहे चमत्कार

नीम के पेड़ से निकल रहा मीठा पानी लोग बता रहे चमत्कार

बबलू फरमान
फिरोजाबाद संदेश महल
फिरोजाबाद के गांव नगला पानसहाय में खेत में लगे नीम के पेड़ से पिछले चार दिनों से दूध जैसा पदार्थ निकलने से गांव के लोगों का हुजूम उमड़ा लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं। गौरतलब हो कि एक नीम के पेड़ से दूध जैसा सफेद पदार्थ निकलने से लोगो में चमत्कार का आकर्षण केंद्र बना हुआ है।वहीं गांव के लोगों द्वारा बर्तनों में भरने की होड लगी हुई है।स्थानीय लोगों ने बताया इसमें चार दिनों से दूध जैसा पदार्थ निकल रहा है जो पीने में मीठा सा है जो एक चमत्कार से कम नहीं है।

error: Content is protected !!