नुमाइश में वाहन स्वामियों को स्टैंड पर दी जाने वाली पर्ची पर कोई शुल्क नहीं

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के श्रीदेवी मेला ग्राम सुधार प्रदर्शनी नुमाइश में वाहन स्टैंड के नाम पर वाहन स्वामियों से अवैध बसूली की जा रही है। वाहन को स्टैंड में खड़ा करने पर ठेकेदार द्वारा वाहन स्वामियों को जो पर्ची दी जा रहीं है। उसपर वाहन खड़ा करने का कोई शुल्क नहीं लिखा गया है। वाहन स्वामियों से वाहन खड़ा करने की मनमाने ढंग से कीमत बसूली जा रहीं है। जनपद के श्रीदेवी मेला ग्राम सुधार प्रदर्शनी नुमाइश को देखने के लिए जनपद ही नहीं अन्य जनपदों से लोग आते है, जो अपने वाहन से नुमाइश में आते हैं, नुमाइश पहुंचने पर वाहन खड़ा करने के लिए प्रशासन की तरफ नुमाइश परिसर में ही स्टैंड की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने स्टैंड का ठेका उठा दिया है। ठेका उठाने वाला व्यक्ति स्टैंड पर वाहन खड़ा करने पर स्वामियों से मनमाने ढंग से रूपए बसूल कर रहा है। जब कि ठेका उठाते समय वाहन खड़ा करने की कीमत की निर्धारित की जाती है। जो कीमत निर्धारित की जाती है। वह कीमत स्टैंड की पर्ची पर लिखी होती है। लेकिन इस बर्ष नुमाइश में जो ठेका उठाया गया है, उस पर्ची पर वाहनों का शुल्क नहीं लिखा गया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि नुमाइश में वाहन खड़ा करने पर मनमाने ढंग से रूपए नहीं बसूले जा रहे है। जब वाहन स्वामियों को दी जाने वाली पर्ची पर वाहन शुल्क ही नहीं लिखा गया हैं तो वाहन वालों से वाहन खड़ा करने पर चाहे कितने रूपए की बसूली कर लो, कौन क्या कहेगा।

error: Content is protected !!