रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव उपखंड सब स्टेशन अरम सराय अंतर्गत निवासी ग्राम नौरंगाबाद में आज शनिवार को विद्युत विभाग कर्मचारियों के द्वारा सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया गया ज्यादा से ज्यादा बिल जमा करने की अपील की और बताया! यह छूट 30 नवंबर तक चलेगी सभी उपभोक्ता अधिक से अधिक बिल जमा करें और इस छूट का लाभ उठाएं इसी के दौरान कुल लगभग 1345 रुपए का शुल्क जमा किया गया! इसी मौके पर अमर हसन सबस्टेशन अरम सराय नोडल, हरबीर चौहान,लाइनमैन नीरज, लाइनमैन रंजीत, लाइनमैन विश्राम, लाइनमैन योगेश एवं बिल उपभोक्ता आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।