नौ ग्राम पंचायतों में प्रधान पद का नामांकन आज 9 मई को होगा मतदान

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर जिले के चार ब्लाकों में मतदान से पूर्व नौ ग्राम पंचायतों में प्रत्याशियों की मृत्यु के कारण स्थगित हुए चुनाव के लिए नामांकन आज होगा। इन ग्राम पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया नए सिरे से पूरी होगी। इसके तहत 30 अप्रैल को नामांकन और 9 मई को मतदान होगा।निर्वाचन अधिसूचना डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज ने जारी की।
इसमें कहा गया है कि निर्वाचन के दौरान मतदान से पूर्व जिन प्रधान प्रत्याशियों की मृत्यु हो जाने के कारण प्रधान पद पर चुनाव स्थगित हुआ था, वहां 30 अप्रैल को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक नामांकन होगा। इसी दिन पांच बजे के बाद नामांकनों की जांच की जाएगी। एक मई को सुबह आठ से अपराह्न तीन बजे तक नाम वापस होगी और इसी दिन अपराह्न तीन बजे से कार्य की समाप्ति तक चुनाव निशान आवंटित किए जाएंगे।
नौ मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान के बाद 11 मई को सुबह आठ बजे से मतगणना कार्य होगा जो कि परिणाम की घोषणा तक चलेगा। उन्होंने साफ किया कि ऐसे उम्मीदवार जिनका नामांकन मतदान रद्द किए जाने के समय वैध रहा है, उन्हें दोबारा नामांकन करना आवश्यक नहीं है। नामांकन प्रक्रिया संबंधित ब्लाक सिधौली, कसमंडा, बिसवां एवं रेउसा में पूरी की जाएगी।

 

error: Content is protected !!