दीपू सिंह
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के शीतला माता मंदिर परिसर पर बने कादंबरी रंगमंच के पंडाल पर केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक जनसभा का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सतीश पूनिया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान तथा विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ जनता को संबोधित करते हुये किया । तो वहीं पर सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्य अतिथि ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है । जिसको लेकर देश व प्रदेश में विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाएं लोगों तक पहुंची है और उनका लाभ उनको मिला है । जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा कई ऐसी गरीब कल्याण योजनाऐं चलाई गई हैं जिनका लाभ गरीब असहाय लोगों तक पहुंचा है अगर कानून व्यवस्था की बात करें तो प्रदेश व देश में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है । कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने सरकार की नववर्ष की योजनाओं को समझा।