न्यायाधीश ने न्यायालय भवन पर किया झण्डा रोहण

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

‘‘आजादी का अमृत महोतसव’’ एवं ‘‘हर घर तिरंगा’’ सप्ताह की श्रृंखला में जनपद न्यायालय में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने जनपद न्यायालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा आजादी के अमर सपूतों एवं क्रान्तिकारियों को श्रद्धांजली एवं श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उपस्थित न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य लोगों को राष्ट्रीय एकता तथा अखण्डता की शपथ दिलाई। उन्होंने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनांए एवं बधाई दिया है।जनपद न्यायाधीश द्वारा न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण एवं सम्मानित अधिवक्तागण सहित न्यायालय के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!