रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
जनपद नाथनगर का ऐसा एक ब्लाक है जहां नियम को ताक पर रख कर बिना टेन्डर को चेंज किए हर दिन सचिवो द्वारा फर्म बदलने की शिकायते सामने आ रही है । जब की शासन का अष्ट निर्देश है कि जब ग्राम पंचायतो द्वारा फर्म को बदलना है तो ग्राम पंचायत के बैठक मे सभी वार्ड मेम्बर की सहमति व सभी ग्राम पंचायतो के समितियो की सहमति आवश्यक है परन्तु ऐसा किसी भी ग्राम पंचायत मे देखने को नही मिल रहा है विभागीय सूत्रो की माने तो ब्लाक क्षेत्र के अधिकांश ग्राम पंचायतो मे आए दिन ग्राम पंचायत सचिवो द्वारा बीना टेन्डर का पुनः प्रकाशन प्रधान द्वारा न करा कर ग्राम पंचायतो मे फर्म बदना आम बात हो गई है और उन्हे शासन के आदेश की कोई परवाह नही है । ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायतो मे हो रहे विकास कार्यो व ग्राम पंचायतो मे बने पंचायत भवनों या ग्राम पंचायतो मे लग रहे लाईट के टेन्डर पर ध्यान दिया जाय तो जिम्मेदार अधिकारी जांच कराए तो सचिवो की काली करतूत जगजाहिर हो सकती है और उनके कृत्य की पोल भी खुल सकती है ।इस संबंध मे जब बीडीओ नाथनगर अशोक कुमार श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होने कहा की मामले की जानकारी नही है मै पूरे मामले की जांच कराऊंगा । जो भी दोषी मिलेगा ।उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियो को पत्र लिखा भेजा जाएगा ।