पंचायत भवन व्यवस्था ध्वस्त प्रधान ने घर को बनाया कार्यालय ग्रामीणों ने किया विरोध

पंचायत भवन व्यवस्था ध्वस्त प्रधान ने घर को बनाया कार्यालय ग्रामीणों ने किया विरोध

पुनीत कुमार
कानपुर नगर संदेश महल समाचार

पंचायती राज संस्थाएं लोकतंत्र की भावना को बढ़ावा देने के साथ हमारे नागरिकों के विकास की आकांक्षाओं को पूरा करती हैं।हम देश को विकसित बनाने का काम कर रहे हैं। गांव के लिए समर्पित हैं। किंतु जनपद कानपुर नगर के तहसील बिल्लौर बिल्लौर की ग्राम पंचायत देवी पुर सरांय निवासी शिवस्वरूप, ओमशंकर मिश्रा मिंटू मिश्रा, ने उपजिला अधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि प्रधान का पुत्र पंचायत के विकास कार्यों में मनमानी करता है। जिससे सचिव की पूरी संलिप्तता है।
देवी पुर सराय में अभी तक कोई कार्य नहीं कराया है। जिससे ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। हद तो तब हो गई जब ग्रामीणों ने यह बताया कि प्रधान पंचायत में बने पंचायत भवन में कार्य न करते हुए सारा कार्य घर से करता है। यहां तक कि पंचायत भवन में उपलब्ध कम्प्यूटर को भी घर पर लगा रखा है। सारे कार्य पंचायत भवन से न करते हुए घर से किया जा रहा है। कुछ इस तरह प्रधान मनमानी करते हुए शासन की मंशा पर खुलेआम पानी फेर रहा है।

error: Content is protected !!