अशोक अवस्थी
सीतापुर संदेश महल समाचार
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दोस्तपुर टकेला स्थित पंचायत भवन को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना, पंचायत भवन में रखे कंप्यूटर सिस्टम को चोरों ने दरवाजा खोल कर किया चोरी। ग्राम प्रधान कांति देवी ने पुलिस को चोरी की दी सूचना। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दोस्तपुर टकेला की ग्राम प्रधान कांति देवी पत्नी मनोज कुमार वर्मा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, बीती रात अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन के साइड में लगे दरवाजे को खोलकर पंचायत भवन में रखे कंप्यूटर सिस्टम, सोलर इन्वर्टर आदि को चोरी कर लिया है। ग्राम प्रधान कांति देवी ने गांव के ही एक व्यक्ति पर चोरी किए जाने का शक जाहिर किया है। ज्ञातव्य है कि विगत 25 दिसंबर को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगई मल्लापुर स्थित पंचायत भवन से भी संदिग्ध परिस्थितियों में संपूर्ण कंप्यूटर सिस्टम को चोरी कर लिया गया था। पंचायत भवन में हुई चोरी की घटना को लेकर कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि, चोरी की सूचना मिली है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।