पंचायत मूड़ा मैनी में कार्डधारको ने कोटेदार पर लगाया घटतौली का आरोप

रिपोर्ट/- ठाकुर प्रसाद पिसावा सीतापुर संदेश महल समाचार

गरीबो के भरण पोषण के लिए माह में दो बार बंटने वाला मुफ्त राशन बितरण घटतौली की भेंट चढ़ रहा है।
बताते चले विकास खंड पिसावा की ग्राम पंचायत मूड़ा मैनी में कार्डधारकों ने कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाते हुए बताया कि दुकान राशन स्वामी तौल करते समय एक टीन का पीपा व एक प्लास्टिक की बाल्टी तराजू पर रख क़र तौल करते है, इस कारण हम सब कार्ड धारको को दो से तीन किलो राशन कम मिलता है।राशन कम होने की बात कहते है, तो कोटेदार हम सब लोगो से कहते है, कि हमें बोरे का वजन और लेवर चार्ज देना पड़ता है, हम सबको इसी तरह से राशन देंगे, तुम्हे लेना हो तो लो अन्यथा भाग जाओ। जिसकी सूचना फोन पर पूर्ति अधिकारी महोली को दी गईं पूर्ति अधिकारी महोली ने बताया कि जांच करवा क़र बिभागीय कार्यवाही कि जाएगी।

error: Content is protected !!