पं राजन इंटरनेशनल एकेडमी’ के रूप में चतुर्वेदी परिवार संवरेगा नौनिहालों का भविष्य

रिपोर्ट

विनोद कुमार दूबे

संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

संतकबीरनगर जिले में अपनी दूरदर्शिता से आधुनिक, व्यवसायिक और रोजगारपरक शिक्षा की अलख जगाने वाले चतुर्वेदी परिवार ने आचार्य रामचंद्र शुक्ल की धरती पर नौनिहालों के लिए आधुनिक शिक्षा का अलख जगाने का संकल्प लिया है। कबीरनगर की धरती पर दर्जनों स्नातकोत्तर महाविद्यालयों को संचालित करने वाले इस परिवार ने सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी एवम् एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के रूप में नौनिहालों का भविष्य निखारने का बीड़ा उठाया है। कबीर नगर में सूर्या को टॉप पर पहुंचाने के बाद अब चतुर्वेदी परिवार के सपूत एवम पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के निर्देशन में बस्ती जिले के पचपेड़िया के चौबे गंज में स्थापित होने वाले पंडित राजन इंटरनेशनल एकेडमी से नौनिहालों के शैक्षणिक भविष्य  को नई दिशा मिलेगी। चतुर्वेदी परिवार के निर्देशन में बस्ती जिले में उच्च शिक्षा की ज्योति जागृति होने के बाद अब पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी की निगरानी में पंडित राजन इंटरनेशनल एकेडमी का संचालन बस्ती जिले के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। वर्तमान समय में संजीव पाण्डेय की देखरेख में निर्माणाधीन पंडित राजन इंटरनेशनल एकेडमी जल्द ही बन के तैयार हो जाएगी। पूर्वांचल में सूर्या के नौनिहाल के शिखर पर पहुंचने के बाद इस परिवार के शैक्षणिक संचालन पर लोगों का भरोसा बढ़ने लगा है। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी के निर्देशन में उनके अनुज राकेश चतुर्वेदी के निर्देशन में पचपेडिया में स्थापित होने वाला पंडित राजन इंटरनेशनल एकेडमी ना सिर्फ जिले के नौनिहालों के लिए एक नजीर बनेगा बल्कि बस्ती के लिए एक इतिहास भी स्थापित करेगा।

error: Content is protected !!