पच्चीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

रिपोर्ट/- जेपी रावत बाराबंकी संदेश महल समाचार

जनपद बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम बबुरिहा में गूलर के पेड़ से एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय युवक करन पुत्र प्रमोद कुमार का शव गांव के बाहर गूलर के पेड़ से लटकता मिला। बताया जा रहा है कि मृतक का बीती रात पत्नी से आपसी कहासुनी हुई थी इसी के चलते युवक अवसाद ग्रस्त था।
इस संबंध में थाना प्रभारी धीरज कुमार से बात की गई तो उनका कहना है कि प्रथमदृष्टया युवक की मौत खुदकुशी प्रतीत हो रही है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।

error: Content is protected !!