पच्चीस सौ रुपये नगदी व माल सहित चार शातिर चोर गिरफ्तार

अनुज शुक्ल
सीतापुर (संदेश महल) थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर चोरी के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 367/23 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 368/23 धारा 406 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.आरिफ पुत्र मोवीन निवासी जेठरा थाना खमरिया जनपद लखीमपुर 2.नफीस पुत्र सिराज निवासी जेठरा थाना खमरिया लखीमपुर खीरी 3.जमीर अहमद पुत्र छोटन्न निवासी सेवकहा थाना कोतवाली सदर लखीमपुर 4.रईस पुत्र मुमताज निवासी उमरा काल थाना सकरन सीतापुर को घूरीपुर बाग के पास मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गये माल एक अदद सेन्ट्रो कार फर्जी नम्बर प्लेट के साथ , सात बैट्री,एक बांस का डण्डा, तीन बड़े रिंच, दो छोटे लोहा रिंच, एक ई रिक्शा UP 32 T 3445, दो मोबाइल फोन की पैड, एक तंमचा मय एक जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा 2500/- रूपए नगद बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा जनपद सीतापुर के थाना बिसवां क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की गयी है। बरामद अवैध शस्त्र के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 379/23 धारा 25(1-B) A ACT बनाम आरिफ पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान न्यायालय किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये उनके द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति के सम्बन्ध में सूचना साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लायी जायेगी।
पुलिस टीम बिसंवाः-प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह,अपराध निरीक्षक हरिप्रकाश यादव,उ0नि0 दिलीप कुमार,हे0का0 रामप्रताप यादव,हे0का0 राममोहन कुशवाहा,हे0का0 प्रदीप कुमार मौर्या,का0 प्रमोद कुमार,का0 विनय कुमार,का0 रंजीत ,का0 वीरेन्द्र

error: Content is protected !!