पति की मृत्यु होने के बाद महिला को ससुराली जन कर रहे प्रताड़ित,लगाई न्याय की गुहार

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

युवती को ससुराली जनों से है जान का खतरा

जनपद मैनपुरी थाना बेवर तहसील भोगाँव के अंतर्गत ग्राम चिलौसा छिनकौरा गढ़िया निवासिनी विनीता देवी पत्नी स्व० सुभाष चन्द्र जो कि सफाई कर्मचारी के पद पर गांव चिलौसा में जनपद मैनपुरी में तैनात थे। पीडिता के एक पुत्र आलोक उम्र 15 वर्ष पुत्री अल्का उम्र 12 वर्ष है। वर्ष 2019 में पति की मृत्यु हो गयी थी। पीड़िता का आरोप है कि पति की मृत्युपरान्त 33 लाख रू0 का क्लेम मिला और प्रार्थनी विनीता देवी को सरकारी नौकरी सफाईकर्मचारी के पद पर गांव चिलौसा में ही मिली। क्लेम में से 20 लाख रू० सास मीरा देवी -ससुर ब्रजमोहन, देवर अनिल, सुदेश, अर्जुन ने ले लिए और पीड़ित जब सरकारी नौकरी पर जाने लगी तब पति की मृत्युपरान्त घर से निकाल दिया l आरोप है कि ससुर सास बच्चो को भी नहीं दे रहे है। ससुरालीजन कहते है कि यह बच्चे इस घर पर ही रहेंगे । जब तेरा पति खत्म हो गया है तो तू यहां रहकर क्या कर करेगी, अलग रह कर अपनी मेहनत से पति की मृत्यु परान्त एक मकान चिलौसा में ही बनवाया। जिसको उक्त ससुरालीजनों द्वारा छीन लिया और उसमें अपना ताला डाल दिया। उक्त लोगों से तंग आकर अपनी ड्यूटी बेवर ब्लॉक ग्राम पंचायत रायपुर में स्थानान्तरण करवाया। बेवर में पीड़िता किराये के मकान में रह रही है। फिर भी उक्त ससुरालीजन डरा धमका रहे है कि तुझे ड्यूटी करने नहीं देगें। सास व ससुर कहते है कि तू अपनी नौकरी में से प्रत्येक माह 5000 रू० हम लोगों को दो क्योंकि मेरे लड़के की नौकरी तुझे मिली है। नौकरी का पैसा मुझे भी चाहिए और कई बार देवर अनिल, सुदेश व अर्जुन ने कई बार मेरी रास्ता रोका और मेरे साथ अभद्रता की है l डर है कि कहीं मेरे बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना घटित न हो जायें। प्रार्थिनी ने महिला आयोग नई दिल्ली, मानवधिकार आयोग, डीजीपी, पुलिस अधीक्षक मैनपुरी, क्षेत्राधिकारी भोगांव के लिए पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई।

error: Content is protected !!