पत्नी के प्रेमी पर जहर खिलाकर मार डालने का लगाया आरोप

पति ने पुलिस को दी तहरीर

पंकज शाक्य 

किशनी/मैनपुरी-    पत्नी के प्रेमी ने जहर खिलाकर पत्नी की हत्या कर दी। पति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

नगरपंचायत के गांव चमरपुर निवासी उपेन्द्र कुमार पुत्र बैंचेलाल जाटव ने तहरीर दी है कि उनकी पत्नी उपासना के सम्बन्ध उनके ही गांव के अनिलकुमार पुत्र पूत्तूलाल से हो गये थे। उनके ही गांव के तथा हाल निवासी अध्यापक हाकिम सिंह की बीमारी के चलते हुई मृत्यु पर मातमपुरशी के लिये वह अपने माता पिता और भाई सहित कस्बे में आ गये थे। इसी बीच मौका पाकर अनिल उनके घर गया और उनकी पत्नी उपासना को जहर खिला कर स्वयं भी जहर खाया। सूचना पर वह अपने घर गया और पत्नी के मायके सूचना दी। तो वहां से उपासना के चाचा नेमसिंह पुत्र बच्चनलाल निवासी सरसइया हाड, थाना बसरेहर इटावा के साथ उपासना को अस्पताल ले गये। जहां पर शुक्रवार की शाम इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। दूसरी ओर अनिल अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर कहीं भाग गया। उन्होंने कार्यवाही की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है।

error: Content is protected !!