रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
फतेहपुर बाराबंकी संदेश महल समाचार
थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी वियोग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। बताया जा रहा है कि मृतक के एक तीन वर्षीय पुत्र भी है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बललोपुर मजरे खालेपुरवा कुटी निवासी रामसिंह उम्र लगभग 35 वर्षीय जो काफी दिनों से बेरोजगार चल रहा था। जहां काम पर नहीं जाने के कारण उसकी पत्नी से उसका विवाद चल रहा था। लगातार डिप्रेशन से मृतक शराब का सेवन कर रहा था। और वह फांसी के फंदे पर झूल गया।फांसी की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। मृतक ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई।इसकी जांच की जा रही है।