पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख भड़का पति, दांत से काट लिया युवक का प्राइवेट पार्ट
(संदेश महल) कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बाबूपुरवा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखकर पति का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। गुस्से में तमतमाए पति ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। हाथापाई के दौरान युवक ने पति को जमीन पर पटक दिया। लेकिन मामला यहीं नहीं थमा—गुस्से में भरे पति ने युवक के गुप्तांग पर दांत से काट लिया। प्रेमी युवक चीखता-चिल्लाता हुआ थाने पहुंचा। लहूलुहान हालत में उसे पुलिस ने एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया। चर्चा है कि महिला का पति कोई आम इंसान नहीं, बल्कि वह हिस्ट्रीशीटर है। बेकनगंज का रहने वाला युवक दो साल पहले बाबूपुरवा की एक लड़की से प्रेम विवाह कर यहां रहने लगा था। गुरुवार को जब पति काम से लौटा, तो दरवाजा खुला पाकर सीधा कमरे में घुस गया—और जो उसने देखा, वह बर्दाश्त के बाहर था। थाना प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि युवक को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल, किसी भी पक्ष ने कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। लेकिन इलाके में इस घटना की चर्चा हर जुबां पर है