बाराबंकी संदेश महल
बाराबंकी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान राजकुमारी (28 वर्ष) के रूप में हुई है।यह वारदात 10 अप्रैल को थाना कोठी क्षेत्र के अंतर्गत हुई। मृतका की मां गुलाब देई ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी की हत्या अज्ञात लोगों ने कर दी है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया और छानबीन शुरू की।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मौके का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम सुराग जुटाए। तत्पश्चात स्वाट टीम व कोठी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी पति सूर्यलाल धीमान को JBS ब्रिक फील्ड भट्ठा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ।पुलिस जांच में सामने आया कि राजकुमारी और सूर्यलाल की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी। सूर्यलाल को अपनी पत्नी के फोन पर बात करने पर आपत्ति थी और वह उस पर शक करता था। शक की इसी आग में जलते हुए उसने 10 अप्रैल को अपनी पत्नी की हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।