रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
मैनपुरी संदेश महल समाचार
ज्योति जागरण कार्यक्रम में आयी बच्ची रास्ता भटक जाने से दूसरे मौहल्ले में पहुंची मौहल्ले के लोगों ने कन्या माध्यमिक विद्यालय में पहुंचाया

पूरा मामला मौहल्ला फर्रास घिरोर का है जहां संजू सविता के यहां ज्योति जागरण कार्यक्रम था शाम को फिरोजाबाद से यह बच्ची जिसका नाम भावना और उसकी मां सुधा और अन्य कई लोग रविवार की शाम को कार्यक्रम में शामिल होने आये थे रात भर ज्योति जागरण का कार्यक्रम चला सुबह यह

बच्ची खेलते खेलते दूसरे मौहल्ले में पहुची वहां के लोगों ने इस बच्ची को कन्या माध्यमिक विद्यालय में पहुंचा दिया जब यह जानकारी संदेश महल पत्रकार मो. आसिफ को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया और फिर अपने ग्रुपों में बच्ची का फोटो डाल दिया जिससे बच्ची की पहचान हो सके महज कुछ ही घंटे में पत्रकार मो. आसिफ और थाने पर मौजूद उप निरीक्षक अरविंद सिंह के नेतृत्व में बच्ची को उसके परिवार से मिलाया तथा वहां पर मौजूद लोगों ने हमारे पत्रकार और पुलिस की सराहना की।