पनकी चौकी इंचार्ज ने मानवता की मिसाल पेस 7 वर्षीय बच्ची को दिलवाया नए वस्त्र

 

हिमांशु यादव
कानपुर संदेश महल समाचार

जनपद कानपुर के थाना पनकी के मंदिर चौकी अंतर्गत का पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म छोटी बच्ची का समझा मर्म। गुलाबी सर्दी में कंपकंपा रही छोटी बच्ची को दिलाये नये वस्त्र,वस्त्र लेकर खुश हो गई बेटी और देने लगी दुआएं। बच्ची ने अपना नाम प्रीति(लगभग 7 वर्ष) पुत्री नीरज निवासी इमली पुर बताया। पनकी मंदिर चौकी में तैनात उप निरीक्षक शेर सिंह,उप निरीक्षक कुलदीप चौहान,उप निरीक्षक अवनीश कुमार ने किया वर्दी के मान को बढ़ने वाला काम। काकी बनी चर्चा का विषय चारों तरफ हो रही खाकी की सरना।

error: Content is protected !!