रिपोर्ट
अनुज कुमार शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार
पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराधों पर अंकुश लगाने एवम् वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही व गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
इस क्रम में क्षेत्राधिकारी बिसवां के नेतृत्व में थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया है।अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. काशी पुत्र मिश्री उर्फ मिश्रीलाल निवासी ईदगाह पुरवा थाना बिसवां सीतापुर
2. हरद्वारी पुत्र बदलू निवासी ईदगाह पुरवा थाना बिसवां सीतापुर
अभियोग-
• मु0अ0सं0 566/21 धारा 2/3 यू.पी गैंगेस्टर थाना बिसवां सीतापुर।
अभियुक्त काशी उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 189/20 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि थाना बिसवां सीतापुर।
मु0अ0सं0 162/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम थाना बिसवां सीतापुर।
मु0अ0सं0 566/21 धारा 2/3 यू.पी गैंगेस्टर थाना बिसवां सीतापुर।
अभियुक्त हरद्वारी उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 189/20 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि थाना बिसवां सीतापुर।
मु0अ0सं0 162/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम थाना बिसवां सीतापुर।
मु0अ0सं0 566/21 धारा 2/3 यू.पी गैंगेस्टर थाना बिसवां सीतापुर।
पुलिस टीम थाना बिसवां
1. प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह
2. उ0नि0 शशांक पाण्डेय
3. का0 कादिर
4. का0 कपिल कुमार
Post Views: 403