पब्लिक माध्यमिक विद्यालय बडागाँव में हुआ बच्चों का कोविड टीकाकरण

 

रिपोर्ट
अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर पन्द्रह वर्ष से अठारह वर्ष के 40 बच्चों को परसेण्डी ब्लाक के पब्लिक माध्यमिक विद्यालय बड़ागाँव में बच्चों का कोविड 19 का बैक्सीनेसन किया गया जिसमे मुख्य रूप से अनुज शुक्ल व स्कूल के शिक्षक राकेश पाण्डे, वर्तिका सिंह, अर्चना ने मुख्य रूप से बच्चों को घर घर जा कर बच्चों को बुलाकर टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित किया और कोविड19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चो का टीकाकरण कराया गया स्टाप नर्स अस्मिता सिंह मुख्यरूप से अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए टीकाकरण किया इस मौके पर आशा पुष्पा सहित समस्त स्टाप मौजूद रहा।

error: Content is protected !!