रिपोर्ट
सत्येन्द्र सिंह
सीतापुर संदेश महल समाचार
महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बहराइच का लोकार्पण पीएम द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। जिसका सजीव प्रसारण सीतापुर में लालबाग शहीद पार्क में हुआ।
उपस्थित सांसद राजेश वर्मा, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक आर. पी.सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मल्होत्रा सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, स्कूली छात्र छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स व गणमान्य नागरिकों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विचारों को सुना एवं लाभान्वित हुये।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से शुरू हुआ।
उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी यशोमती देवी पत्नी स्वर्गीय गोविंद प्रसाद मिश्र उर्फ छेदन वेदप्रकाश मिश्रा मोहल्ला रनंनूपूर कस्बा तहसील मिश्रित तीर्थ सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं देशभक्ति के गीतों ने सभी के भीतर देश भक्ति की एक नयी ऊर्जा का संचार कर दिया। कार्यक्रम के दौरान गत 4 फरवरी को आयोजित चैरी चैरा महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सांसद राजेश वर्मा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुये महाराजा सुहेलदेव जी के विषय मे विस्तारपूर्वक बताया। उन्होनें कहा कि महाराजा सुहेलदेव जी की वीर गाथा हम लोग आज भी गाते है। उन्होनें 11वी शताब्दी में गजनवी सेनापति सैय्यद सालार मसूद गाजी को पराजित कर समाप्त किया था। सांसद ने महाराजा सुहेलदेव जी को श्रद्धाजंली अर्पित करतेे हुये कहा कि हमे ऐसे वीर पुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने महिला सशक्तीकरण की दिशा में किये गये प्रयासों के विषय में बताते हुये कहा कि महिलाये आज किसी भी कार्य में पीछे नही है तथा वीरतापूर्ण कार्यो को भी सफलतापूर्वक कर रही है।
दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट सहित सम्बंधित अधिकारी, विभिन्न विद्यालयो के छात्र छात्रायें, एनसीसी कैडेट्स सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सेक्रेट हार्ट डिग्री कालेज की डा0 शशि कला मिश्रा एवं जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा द्वारा। कार्यक्रम का संचालन किया गया।