रिपोर्ट
अजय कुमार सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार
जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर के अंतर्गत ग्राम अमोली किरतपुर निवासी तुषार उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र रामदेव जो निजी ट्रैक्टर से ग्राम तेलवारी में धान की पराली को चारा में तब्दील कर रही थी। तभी अचानक मशीन में तुषार फंस गया।

फंसने से गंभीर रूप से घायल हो गया और हाथ भी कट गया। जिसकी सूचना पी आर बी 112 को दी गई। मौके पर पहुंची पी आर बी ने आनन-फानन में जिला अस्पताल को भेजने में जुट गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।