रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी किशनी थाना क्षेत्र के गांव बरिहार में एक युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी।परिजनों ने युवक की पत्नी पर साथियों सहित गले मे फन्दा डालकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पीएम के लिए भेजा है।
बताते चलें कि पूरा मामला मंगलवार को समान क्षेत्र के गांव बरिहार निवासी 35 वर्षीय मोतीराम पुत्र महेश्वर सिंह यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।परिजनों ने मृतक की पत्नी प्रीती पर मायके पक्ष के लोगों के साथ मिलकर हत्या का आरोप लगाया है।सूचना पर थानाध्यक्ष अजीत सिंह भी मौके पर पहुंच गए।परिजनों के अनुसार मोतीराम का उसकी पत्नी से आये दिन विवाद होता रहता था।मामला न्यायालय में पहुंचने के बाद पिछले वर्ष फरवरी में दोनों के बीच न्यायालय में समझौता भी हो गया था।लेकिन मायके पक्ष के लोग आए दिन मोतीराम को फोन से लगातार जान से मार डालने की धमकियां देते रहते थे।जिसकी एक 15 दिन पहले की मृतक के साले हेम सिंह पुत्र रामरतन निवासी मुर्चा थाना ऊसराहार जिला इटावा की धमकी भरी कॉल रिकॉर्डिंग भी परिजनों ने पुलिस को सौंप दी है।मृतक की 9 वर्षीय बेटी निशा जो कक्षा 4 की छात्रा है ने बताया कि उसके घर में उसकी दादी किताबश्री पिता,मां व छोटा भाई गौतम 7 वर्ष मौजूद थे।उसके पिता व मां शाम को खाना खाने के बाद छत पर पड़ी झोपड़ी में लेटने चले गए थे।वह अपने भाई गौतम व दादी के साथ नीचे बने हाल में लेटे थे।दस बजे के बाद वह सब सो गए।सुबह 6 बजे तक उसके पिता नीचे नहीं आये तो उसकी दादी ने उसे जगाने के लिए छत पर भेजा।काफी हिलाने व आवाज देने के बाद भी जब पिता नहीं जागे तो उसने ये बात नीचे आकर दादी को बताई।इसके बाद उसका छोटा भाई छत पर पिता को जगाने गया तो उनकी नाक खून आता देख वह रो पड़ा।जिस पर परिजन व पड़ोसी छत पर गए और उसको नीचे उतार लाये।भीड़ इकट्ठी होती देख मृतक की पत्नी तैयार होकर जाने लगी तो परिजनों ने उसे रोक लिया और जाने नहीं दिया।इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की।परिजनों ने पुलिस को रात में किसी समय बाहरी लोगों के दो जगह से मकान में चढ़ने व उतरने के पैरों के निशान भी दिखाए। छत में बनी झोपड़ी से पुलिस ने एक कपड़े की पट्टी भी बरामद कर ली।मृतक के गले मे किसी महीन चीज के खींचने के निशान हैं।पुलिस शव को पीएम के लिए भेजकर मृतक की पत्नी प्रीती को पूछताछ के लिए थाने ले आयी।पुलिस ने ग्रामीणों के भी बयान दर्ज किए हैं।मृतक मोतीराम का मकान बरिहार व गांव गिलोई के बीचो बीच मंदिर के सामने एकांत में पक्का बना है।पुलिस के अनुसार मृतक की पीएम रिपोर्ट में गला दबाने की पुष्टि हुई है