रामकुमार मौर्य
रामनगर बाराबंकी संदेश महल समाचार
परिवहन विभाग की बसों का रामनगर चौराहे पर ठहराव न होने के कारण यात्रियों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। रामनगर चौराहे से गुजरने वाली सभी सरकारी बसें रामनगर चौराहे पर बहुत कम रूकती है। जिसके चलते यात्रीगण आए दिन परेशान होते हैं।चौराहे से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रीगण यात्रा करते हैं। लेकिन सरकारी बसों के न रुकने के कारण इन यात्रियों को कई घंटों तक वाहनों का इंतजार करना पड़ता है। जिसके चलते प्राइवेट वाहनचालक विभाग का नुकसान भी करते हैं और यात्रियों से मनमाने ढंग से किराया भी वसूल करते हैं इस संबंध में कई बार परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत पत्र भी लोगों ने दिया। फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। जबकि यहां पर परिवहन विभाग का बस अड्डा भी बना हुआ है। लेकिन सरकारी बसें इस बस अड्डे पर नहीं रुकती हैं। इनके चालक बसों को इधर उधर रोक कर सवारियोको बैठाते और उतारते रहते हैं ।लेकिन मुख्य चौराहे पर बहुत कम बसें रूकती है। केवल अनुबंधित एक ऐसी बस है जो चौराहे पर सवारियों को रोक कर बैठा लेतीहैं इसके अलावा इधर से गुजरने वाली सभी बसें बाराबंकी बाईपास से हाईवे होकर चली जाती हैं ।अंदर शहर में जाने के लिए कोई भी सरकारी बस नहीं जाती है। केवल अनुबंधित बस शहर के अंदर होकर आती जाती रहती हैं ।अगर इस मार्ग पर अनुबंधित बसें चलना बंद हो जाए तो यात्रियों को यहां से बाराबंकी लखनऊ जाना मुश्किल हो जाएगा। इधर से गोंडा, बहराइच, बलरामपुर ,उतरौला से आने वाली बसें बस अड्डे पर नहीं जाती हैं ।बस अड्डे के बाहर ही निकल जाती हैं ।कानपुर ,उन्नाव, लखनऊ की ओर से आने वाली बसें रामनगर चौराहे पर बस अड्डे के निकट रोक कर बस चालक अपनी बसों को अंकित करा कर चले जाते हैं ।यात्री बस के चक्कर में इधर उधर दौड़ते रहते हैं ।सबसे ज्यादा परेशानी नन्हे मुन्ने बच्चों ,बुजुर्गों व औरतों को होती है। क्योंकि यह लोग बसों को तेजी से दौड़ कर पकड़ नहीं पाती हैं ।जिससे कई घंटों तक अगली बस आने का इंतजार चौराहे पर खड़ी होकर करती रहती है। परिवहन विभाग के कर्मचारी बिल्कुल इस पर ध्यान नहीं देते हैं। अगर कोई यात्री सड़क पर खड़ा होकर इन्हें हाथ देता है तो यह लोग न तो बस को रोकते हैं और न ही सवारियों के दुख दर पर ध्यान देते हैं।