पर्वतारोही रजनी साव का सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में हुआ सम्मान

रिपोर्ट–घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर,सन्देश महल समाचार

विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने शील्ड मेडल साल और पुरस्कार राशि देकर किया सम्मनित

जिले की बेटी रजनी साव ने 21 हजार फीट ऊंची माउंट यूनम पर चढ़ाई करते हुए 15 अगस्त को 100 फ़ीट का तिरंगा लहरा कर जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है जिसको लेकर आज जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में पर्वतारोही रजनी का सम्मान किया गया विद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ निदेशिका सविता चतुर्वेदी जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने रजनी साव को शील्ड मेडल साल और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया विद्यालय परिवार से सम्मान पाकर माउंट यूनम की चोटी फते करने वाली जिले की बेटी रजनी साव ने विद्यालय परिवार के प्रति आभार जताया। आपको बता दें कि आज जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में माउंट यूनम पर्वत को फते करने वाली धनघटा विधानसभा क्षेत्र के करमा गांव की रहने वाली सीएचसी खलीलाबाद में एएनएम के पद पर तैनात रजनी का सम्मान किया गया विद्यालय परिवार ने रजनी साव को शील्ड मेडल और नगदी पुरस्कार राशि देकर सम्मानित करते हुए हौसला बढ़ाएं विद्यालय परिवार से सम्मान पाकर रजनी ने विद्यालय परिवार के प्रति आभार जताया। सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरीके से रजनी ने पर्वत पर चढ़ाई कर अपने मंदिर में कामयाब हुई है यह पूरे ही जिले ही नहीं प्रदेश के लिए गर्व की बात है उन्होंने इस कामयाबी को लेकर रजनी को बधाई दी है।

error: Content is protected !!