रामकुमार मौर्य
लोधेश्वर महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार
रामनगर बाराबंकी। भारत वासियों के कल्याण हेतु पश्चिम बंगाल के जनपद हावड़ा से पदयात्रा में निकले बाबा प्रभात बर गया, काशीनाथ, अयोध्या धाम घूमते हुए भारत ध्वज हाथ में लिए हुए 24 जून 2023 को जनपद बाराबंकी के रामनगर में प्रवेश किया। प्रातः काल कस्बा रामनगर पहुंचकर चौराहे पर स्थित सोनू गुप्ता की दुकान पर नगर वासियों के कहने पर रुके वहीं पर होम्योपैथिक के डॉक्टर राजीव अवस्थी ने उन्हें जलपान कराया और मार्ग के लिए भी जलपान की व्यवस्था की। श्री बाबा जी ने बताया की हम 20 अप्रैल से पदयात्रा में जनकल्याण हेतु निकले हैं। हरिद्वार होते हुए केदारनाथ धाम तक जाएंगे मेरा यही कहना है कि भारत की जनता सुखमय जीवन व्यतीत करें और पूरा देश प्रदूषण से मुक्त हो ।गंगा का पवित्र जल निरंतर भारत भूमि को सदैव पवित्र करता रहे। तथा प्रदूषण को हम सभी को रोकना है। जन कल्याण के लिए अच्छे-अच्छे कार्य करना चाहिए। इस मौके पर सुरेश त्रिपाठी ,मयंक शुक्ला, संतोष शुक्ला, पवन गुप्ता, गुल्ली शुक्ला सहित अनेक लोग उपस्थित थे।