पांचवा विशाल पांच दिवसीय बौद्ध ज्ञान वर्षा भागवत का चल रहा कार्यक्रम

बाराबंकी संदेश महल
बाराबंकी के तहसील रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत तेलवारी में 6 जनवरी से 10 जनवरी तक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है। जिसमें कथा वाचक शत्रोहन लाल बौद्ध, खीरी लखीमपुर के साथ ढोलक मास्टर छोटेलाल व झीका वादक अमृत लाल छोटटन, खीरी लखीमपुर के द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्म व भगवान बुद्ध की कथा सुना कर भक्तों का मन मोह लिया।अध्यक्ष कैलाश गौतम, श्यामलाल, दीपक, धर्मेंद्र गौतम ,काशीराम, जोगिंदर, बंसीलाल, राम मिलन, गुड्डू, नौमी लाल ,अरविंद ,बसंत लाल ,हनुमान ,कमलेश, बुधराम व समस्त गौतम परिवार के सहयोग से हर वर्ष की भांति कथा का आयोजन कराया गया।

error: Content is protected !!