पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा व गायत्री महायज्ञ का आयोजन

रिपोर्ट संदीप तिवारी

पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा व गायत्री महायज्ञ आयोजन का शुभारंभ गायत्री परिवार की महिलाओं ने घोसिला गांव में प्रभात फेरी कर निकाली कलश शोभायात्रा।

वाराणसी । सेवापुरी विकास खण्ड क्षेत्र के घोसिला गांव में गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में शाखा गायत्री परिवार वाराणसी के नेतृत्व में मंगलवार को पांच दिवसीय श्री पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रथम दिन मंगलवार को गाजे बाजे के साथ गायत्री परिवार के108 महिलाओं द्वारा मंगल कलश शोभा यात्रा व पंच शोभा यात्रा निकाली गयी यह कलश यात्रा घोसिला गांव स्थित महादेव के मन्दिर से शुरू होकर लम्बी लाइन मां गायत्री की आकर्षक झांकी के साथ पूरे गांव को परिक्रमा करते हुए हर हर महादेव की जयकारा लगाते हुए पूरे घोसिला गांव भ्रमण कर पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा जहां मन्दिर में महादेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा किया गया जहाँ,डॉ0 आचार्य शिवशंकर तिवारी व पूज्य गुरुदेव त्यागी महाराज द्वारा आरती पूजन किया गया तथा शाम सात बजे से लगभग 9 बजे तक प्रबचन एवं संगीत मय पावन प्रज्ञा पुराण कथा सुनाया जाएगा इस कलश यात्रा में वाराणसी एवं चंदौली,भदोही प्रयाग,लखनऊ बिहार के प्रज्ञा मंडल एवं महिला मंडल के साथ स्थानीय गायत्री परिवार के भाई बहनों ने एवं ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर महायज्ञ में भाग लिया इस महायज्ञ के संयोजक श्री राकेश कुमार सिंह के देख रेख में किया गया ।

error: Content is protected !!