जेपी रावत
लखीमपुर खीरी संदेश महल समाचार
12 जून को राम प्रकाश गुप्ता की बेटी की शादी तय थी। शादी की तिथि से पहले दहेज की मांग पूरी न कर पाने से वर पक्ष ने शादी से मना कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरखेरिया जाट निवासी पिता ने पसगवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रामप्रकाश गुप्ता ने बेटी का विवाह शाहजहांपुर के मोहल्ला बिजलीपुरा निवासी मुन्ना लाल के पुत्र संदीप के साथ तय की थी। 23 मार्च को गोद भराई की रस्म पूरी हुई थी। शादी 12 जून को होनी थी। आरोप है कि इसी बीच उससे पांच लाख रुपये और लग्जरी कार की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर दो जून को मुन्ना लाल और उसके दूसरे पुत्र अभिषेक ने घर आकर विवाह करने से मना कर दिया। पीड़ित पिता ने को पुलिस को दी गई तहरीर पर
संदीप पुत्र मुन्ना,अभिषेक पुत्र मुन्ना, मुन्ना लाल पुत्र रामसरन, उसकी पत्नी व अनुपमा पत्नी अभिषेक,के विरुद्ध कोतवाली सिटी हरदोई के खुशीराम बगिया निवासी अनुज और उसकी पत्नी अनुपमा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।