रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
ग्राम पंचायत अमेहरा में पांच सालों में ग्राम प्रधान ने जमकर सरकारी योजनाओं में घालमेल किया। योजनाओं की तो धज्जियां ही उड़ा दिया। कहने का आशय यह है कि यदि विकास कार्य योजनाओं की बात करते हैं तो सरकारी धन की बंदरबांट कर उन्हीं लोगों को योजनाओं का लाभ दिया गया जो प्रधान के चहेते रहें।
गौरतलब हो कि जनपद मैनपुरी के विकास खंड बेवर ग्राम नौरंगाबाद आरसीसी खडंजे बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। जिसमें आरसीसी पर ग्रामीणों को आने जाने निकलना दुश्वार है। सालों से कूड़े करकट से बंद पड़ी नालियां पट गई है,जो यह साबित कर रही है कि सफाई व्यवस्था किस तरह की है। सफाई कर्मचारी का तो पता ही नहीं है।नालियां साफ हो सके और नालियों का कीचड़युक्त पानी मार्गों पर बहने के कारण निकलना मुश्किल है।
प्रधानों का कार्यकाल खत्म होते ही नोडल अधिकारी को ग्राम पंचायत की कमान सौंपी गई थी। वह भी हवा-हवाई सावित हुई।
ग्राम पंचायत अमेहरा के विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को लिखित शिकायत भी की किंतु यह शिकायत भी ढाक के तीन पात जैसी सावित हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है स्वच्छ भारत सुंदर भारत इधर तो स्वच्छता अभियान की नोडल अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी धज्जियां उड़ा रहे हैं।