पारासीर से रामपुर बारहकोनी तक जर्जर मार्ग की धूल राहगीरों के लिए बनी मुसीबत

 

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल

ऐतिहासिक राम जानकी मार्ग इस समय पारासीर से लेकर बारहकोनी तक काफी जर्जर हो चुका है। जर्जर मार्ग से उड़ रही धूल इस समय राहगीरों के लिए काफी मुसीबत बन गई है। मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढे जहां लोगों के लिए जानलेवा हो गए हैं, वहीं पर सड़क से उड़ रही धूल से लोगों के कपड़े गंदे हो जा रहे हैं और सड़क के दोनों तरफ बने लोगों के मकान धूल से पढ़ते जा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने राम जानकी मार्ग पर उक्त समस्या के संदर्भ में जिम्मेदार लोगों का ध्यान कई बार आकृष्ट किया, लेकिन उक्त समस्या के प्रति कोई सुनवाई नहीं हुई। बताते चलें हैं कि विधानसभा चुनाव काफी नजदीक आ गया है लेकिन विभागीय जिम्मेदारों के लापरवाही के चलते मार्ग का अभी तक मरम्मत नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय मंत्री श्री राम चौहान अभी कुछ माह पूर्व उक्त मार्ग के मरम्मत के लिए शीघ्र शुभारंभ करने के लिए निर्देश दिया था लेकिन उक्त निर्देश का पालन विभागीय अधिकारी नहीं कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों के लिए समस्या काफी गंभीर बनी हुई है। लोगों का कहना है जर्जर मार्ग से उड़ रही धूल लोगों के मुह नाक में प्रवेश कर काफी नुकसानदायक बना रही है। इधर विधानसभा चुनाव भी नजदीक है इसके बाद भी जिम्मेदार उक्त समस्या के तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों ने चेतावनी दिया कि यदि जर्जर राम जानकी मार्ग का शीघ्र मरम्मत नहीं हुआ तो इसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में मौजूदा सरकार को काफी नुकसानदायक होगा।

error: Content is protected !!