रिपोर्ट
वंदना जायसवाल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
लखीमपुर-सीतापुर हाईवे पर टाइल्स लदी पिकअप ने ई-रिक्शा में टक्कर से ई-रिक्शा पर सवार आठ लोग घायल हो गए। एक महिला की जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड दिया।
थाना खीरी के मरखापुर गांव निवासी रामदेवी पत्नी द्वारिका मौर्य, शालू, निक्की पुत्री राजेंद्र, माधुरी (60) पत्नी रघुवीर, आशा बहू रेनू सिंह पत्नी अमर सिंह निवासी ग्राम बहेरवा राजेपुर, थाना हरगांव-सीतापुर, राजेश कुमार, पत्नी अंजना देवी, पांच वर्षीय पुत्र रितिक राज निवासी हैदरपुर, सीतापुर ई-रिक्शे में सवार होकर ओयल से हरगांव की ओर जा रहे थे। दोपहर एक बजे के करीब जैसे ही ई-रिक्शा लखीमपुर-सीतापुर हाईवे किनारे स्थित फौजी धर्म कांटा और जीवनमुक्ति धाम के बीच पहुंचा पीछे से आ रही टाइल्स भरी तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप और ई-रिक्शा रोड पर पलट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहां रास्ते में ग्राम मरखापुर निवासी साठ वर्षीय माधुरी की मौत हो गई। इधर, हादसे के बाद पिकअप छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया है।