पिसांवा के गोपामऊ मार्ग पर जलभराव से लोगों को करना पड़ रहा समस्याओं का सामना

 

रिपोर्ट
ठाकुर प्रसाद
पिसावा सीतापुर संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के विकास खंड पिसावां से गोपामऊ रोड़ पर पुलिया टूटने से नालियों के जल भराव से निकलना दूभर है। वहीं नालियों के बदबूदार पानी से पड़ोसियों का रहना मुश्किल है। इन दिनों बारिश में जल निकासी बंद होने से घरों में पानी घुसने लगता है। जिससे, निवासी रामू, रजनीश कुमार, विजय शंकर गुप्ता, हरीशंकर गुप्ता सहित तमाम लोगों शासन,प्रसासन को अवगत कराया है। लेकिन किसी ने भी संज्ञान में नहीं लिया है। इसको लेकर राहगीरों को कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!