सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
हादसे की आशंका को देखते हुए शासन स्तर से पंचायत भवनों को ध्वस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद सीतापुर के आधा दर्जन ब्लॉकों में लंबे समय से निष्प्रयोज्य 26 पंचायत भवन जर्जर हैं। इन्हें ध्वस्त कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ध्वस्तीकरण के बाद यहां नए पंचायत भवनों का निर्माण कराया जाएगा। शासन के निर्देश पर डीएम की ओर से तकनीकी समिति का गठन किया गया था। एक्सईएन लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में बनी समिति में सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं एई लघु सिंचाई को शामिल किया गया।
समिति की ओर से किए गए सर्वे के दौरान छह ब्लॉकों में 26 पंचायत भवन जीर्णशीर्ण पाए गए हैं। इनकी नींव और छत के कमजोर होने, संरचना में किसी प्वाइंट के क्षतिग्रस्त होने, अन्य कारण से भवन असुरक्षित होने का उल्लेख रिपोर्ट में समिति ने किया है। डीपीआरओ ने ध्वस्तीकरण योग्य भवनों की सूची बीडीओ के माध्यम से संबंधित सचिव एवं प्रधान को भेजी है। गौरतलब हो कि विकास खंड मछरेहटा के किन्हौटी, बारेपारा, रामपुर का पंचायत भवन ध्वस्तीकरण के लिए चिह्नित किया गया है। इसके अलावा ब्लॉक कसमंडा में खुर्दा, गनेशपुर, कल्याणपुर, मानपारा, हर्दी, ऊंचाखेरा अजई व बलोइया, ब्लॉक बिसवां में महमदापुर, बजेहरा, उलरा, सराय, मझिगवां कला, ब्लॉक पहला में घैला, अफसरिया हुसैनपुर, संसारपुर, दरियापुर, डालमऊ, बेरसापुर, पहला, ब्लॉक महोली में बढैया, काटरगंज तथा ब्लॉक पिसावां में ससुर्दीपुर व खमरिया के जर्जर पंचायत भवन ध्वस्त कराए जाएंगे।