रिपोर्ट/- जेपी रावत बाराबंकी संदेश महल समाचार
जिला बाराबंकी के थाना टिकैतनगर में तैनात एक सिपाही ने एक गांव में रहने वाले होमगार्ड की पुत्री के साथ हुआ फुर्र खोजबीन के बाद युवती के परिवारीजनों ने दोनों को ढूंढ निकाला और धुनाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया। होमगार्ड की तहरीर पर सिपाही के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार,जिला सुल्तानपुर के ग्राम महरूवा थाना गोसाईगंज निवासी सुरेंद्र मिश्रा हेड कांस्टेबल है और टिकैतनगर थाना क्षेत्र की पीआरवी में तैनात है। सुरेंद्र विवाहित है और दो बच्चों का पिता भी है। एक साल पहले वह दरियाबाद थाने में तैनात था। यहीं पर टिकैतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी होमगार्ड भी तैनात था।
एक ही जगह तैनाती के बाद दोनों के बीच अच्छे संबंध बन गए। हेड कांस्टेबल होमगार्ड के घर आने जाने लगा। बताया जाता है कि इसी बीच होमगार्ड की पुत्री का विवाह कहीं तय हो गया। सोमवार देर रात हेड कांस्टेबल सुरेंद्र युवती को लेकर भाग गया। परिवारीजनों ने दोनों की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार देर रात परिवारीजनों ने कोटवाधाम के पास दोनों को पकड़ लिया। सिपाही को पिटाई की गई। बुधवार सुबह दोनों को टिकैतनगर थाने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया गया।
युवती के पिता ने थाने पहुंचकर हेड कांस्टेबल के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि सिपाही उसकी बेटी पर गलत नजर रखता था और उसका अपहरण कर ले गया था। मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ रामसनेहीघाट रघुवीर सिंह को मौके पर भेजा। सीओ का निर्देश मिलते ही पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी दिखा दी। युवती को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि 2010 बैच के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र मिश्र के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा गया है।