पीएचसी देवां में ड्यूटी से गायब नर्स से जवाब तलब

रिपोर्ट
अजय कुमार सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

 

जनपद बाराबंकी के देवा पीएचसी देवा में कोविड-19 टीकाकरण कक्ष से मनमाने तरीके से नदारद रहने वाली नर्स के मामले को डीएम ने गंभीरता से लिया है।डीएम के सख्त रुख के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, आननफानन आला अधिकारियों के निर्देश पर हरकत में आए चिकित्सा अधीक्षक ने टीकाकरण में लापरवाही करने वाली नर्स को दो दिन के भीतर जवाब तलब कर स्पष्टीकरण मांगा है। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर गौड़ ने बताया कि दो दिन के भीतर नोटिस का जवाब न देने पर नर्स के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!