विमलेश पांडेय संदेश महल समाचार
पलियाकलां-खीरी- पीएफ का पैसा ना मिलने पर आक्रोशित ठेका सफाई कर्मी नगर पालिका में जा पहुंचे और कार्य से विरत रहते हुए नारेबाजी की। सफाई कर्मियों का आरोप था कि वह कई बार अपनी समस्या को अधिकारियों के समक्ष रख चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। बता दें कि शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ के समक्ष पहुंचे ठेका सफाई कर्मियों ने प्रार्थना पत्र देते हुए पीएफ दिलाए जाने की मांग की थी। एसडीएम ने कर्मचारियों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था। रविवार को एक बार फिर ठेका सफाई कर्मियों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित सफाई कर्मी अपने कार्य से विरत होकर नगर पालिका परिसर में जा पहुंचे और नारेबाजी करते हुए समस्या के समाधान की मांग की। ठेका सफाई कर्मचारियों का कहना था कि जब तक उनका पीएफ का पैसा मिल नहीं जाता है तब तक वह नगर पालिका परिषद के अंदर धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे और साफ सफाई का काम बंद रखेंगे। इस दौरान संजय कुमार वाल्मीकि, शिवा कुमार, सोम कुमार, आकाश कुमार, अमन कुमार, मयंक कुमार, सनी कुमार, विनय कुमार, नंदिनी, ममता, गुड्डी, रागिनी, केवला देवी, सीमा देवी, मनुदेवी व नीलम आदि शामिल रहीं।