पीएम मोदी कल करेंगे प्रदेश के कार्यकर्ताओ को संबोधित

पीएम मोदी कल करेंगे प्रदेश के कार्यकर्ताओं को संबोधित वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 फरवरी को पूर्वाहन 11:00 बजे उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित करेंगे क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर पीएम का संबोधन सुनने के लिए सभी विधानसभाओं में बड़ी स्क्रीन लगाने का निर्देश दिया गया है इस कार्यक्रम में विधानसभा में निवास करने वाले सभी जनप्रतिनिधि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे काशी क्षेत्र की सभी 71 विधानसभा प्रभारियों की इस बाबत निर्देश दे दिए गए हैं क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरत्न राठी ने बताया कि इसके लिए कार्यकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन पूर्वाहन 10:00 बजे से विधान सभा वार कार्यक्रम स्थल पर शुरू होगा इसके लिए पंजीकरण काउंटर बनाए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!