पीएम मोदी के जन्म दिन अवसर पर तीन कैम्पों में लगभग दो हजार लोग करेंगे रक्त दान

अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार
भारतीय जनता युवा मोर्चा सीतापुर द्वारा जिलाध्यक्ष सचिन मिश्र की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय सीतापुर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरेन्द्र शुक्ला उपस्थित रहे। जिला मीडिया प्रभारी प्रतीक पाण्डेय ने बताया युवा मोर्चा सीतापुर के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर के अवसर पर होने वाले वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
रक्तदान के लिए जनपद के तीन स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे जिसमें एक कैंप जिला अस्पताल दूसरा बिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तीसरा सिधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लगाया जा रहा है। इसमें जनपद के लगभग दो हजार लोग रक्तदान करेंगे।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री तरुण शुक्ला, अनूप विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष अमन विक्रम सिंह, अभिषेक मिश्रा, नमन वर्मा अन्य जिला पदाधिकारियों में रामप्रताप सिंह, जितेंद्र गुप्ता, शैलेंद्र शुक्ला राजा, अंकुल तिवारी, अनुपम वर्मा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!