पीएम मोदी के नाम जमीन बैनामा कराने तहसील पहुंची बिट्टन देवी वकीलों में हड़कंप

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

एक बुजुर्ग महिला अपना खेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर करने के लिए तहसील पहुंची। प्रधानमंत्री के नाम पर खेत करने की बात सुनकर वकील भी हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि है महिला अपने बेटों से खुश नहीं हैं। नाराज थी।

बुजुर्ग महिला विट्टन देवी को समझाने की तमाम कोशिशें नाकाम होती नजर आई। किसी की बात मानने के लिए तैयार नहीं हुई। अधिकारियों से सलाह लेने की बात कहकर अधिवक्ताओं ने महिला को वापस लौटा दिया। बताते चलें कि विकास खंड किशनी के गांव चितायन निवासी बिट्टन देवी पत्नी पूरन लाल तहसील स्थित अधिवक्ता कृष्णप्रताप सिंह के बस्ते पर पहुंचीं, और लगभग 85 वर्षीय बिट्टन देवी ने बताया कि वे अपनी साढ़े 12 बीघा जमीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम करना चाहती हैं।

पहले तो ये बात सुनकर अधिवक्ता चौंक गए, लेकिन दोबारा तस्दीक में भी यही बात कहने पर उनसे पूरी जानकारी की तो बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है। उनके दो बेटे और बहुएं उनका ख्याल नहीं करती है। सरकार द्वारा दी जा रही वृद्धावस्था पेंशन से उनका गुजारा हो रहा है। ऐसे में वे अपने नाम दर्ज भूमि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम करना चाहती हैं। वकीलों के द्वारा समझाने के बाद भी वे एक भी बात सुनने को तैयार नहीं हुईं। इस पर अधिवक्ता ने उन्हें ये कहकर घर वापस लौटा दिया कि एस डी एम से इस संबंध में बात करेंगे। इस बात पर वृद्धा मानकर वापस घर लौट जाने को तैयार हुई और जातें जातें यह कहकर लौटी कि हम दो दिन बाद वापस आयेंगे आप अधिकारियों से बात कर लेना।

error: Content is protected !!