रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल
संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एक फरियादी ने ग्राम प्रधान पर रुपये ऐंठने और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सकों पर रिश्वत लेकर फर्जी एमएलसी बनाए जाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोपों को सुनकर संपूर्ण समाधान दिवस में बैठे अधिकारी सन्न रह गए और उन्होंने आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमित कश्यप को तलब कर लिया और मामले की जांच किये जाने की बात कही।
वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीके गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से प्राप्त हुई है जिसकी जांच कराई जाएगी और जो भी इस जांच में दोषी होगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।