रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
छाता तहसील के कस्बा कोसीकला के गाँव शेरनगर में लांस नायक शहीद हेमराज की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद परिवार के द्वारा मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीद हेमराज पार्क पर लगी शहीद की प्रतिमा पर केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण एवँ जिला पंचायत सदस्य नरदेव चौधरी ने फूल माला पहनाकर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किए।
वही शहीद परिवार और उनके बच्चो ने अपने पिता को याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान दूरदराज से शहीद मेले में आने वाले आगंतुकों ने शहीद की प्रतिमा पर माला पहनाकर भावभीनी श्रधांजलि अर्पित की। शहीद हेमराज के परिवार के द्वारा शहीद की याद में आयोजित किये मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।
जिसे देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। जिन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुत किये गए देशभक्ति नाटक और भारतीय फौज के रूप में छोटे छोटे बच्चो के कार्यक्रमों को देख जमकर सराहना की। इस मौके पर पूरा शहीद पार्क भारी जनसैलाब के साथ भरा हुआ दिखाई दिया।
शहीद परिवार के मुताबिक आज भी तत्कालीन सरकार के द्वारा शहीद हेमराज को लेकर की घोषणाएं अभी तक पूरी नही की गई है। जिसको लेकर कई बार वर्तमान केंद्र और प्रदेश की सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर चुके है।लेकिन अभी तक कोई हल नही निकला है। शहीद हेमराज की आठवीं के अवसर पर लगे मेले में वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मवीर अग्रवाल, आशीष ठाकुर, नरदेव चौधरी, ब्लॉक प्रमुख महेंद्र चौधरी, सहित दर्जनों लोग मंच पर मौजूद रहे।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा.इस कविता की यह पंक्तियां शहीद हेमराज की वर्षी पर प्रतिवर्ष लगने वाले मेले पर सकार हो उठती हैं। लेकिन शहीद हेमराज के परिवार के अनुसार आज तक शहीद हेमराज का पार्क सौन्दर्यीकरण के लिए और भव्यता न होने पर आंसू बहा रहा है। शहीद के ताऊ हरिकिशन ने बताया कि कई बार राजनेताओं से गुहार लगा चुके है।
लांस नायक शहीद हेमराज की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद की प्रतिमा पर श्रधांजलि देने पहुँचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक चौधरी लक्ष्मी नारायण ने शहीद परिवार को नमन करते हुए शहिद हेमराज को क्षेत्र का गौरव बताया और मंच से शहीद हेमराज पार्क के सौंदर्यीकरण को जल्द पूरा कराने की घोषणा की।